Monday, July 12, 2010





प्रिय दोस्तों
खाप
पंचायतों में बैठे समाज के स्वयंभू ठेकेदार और रूढ़िवादी मानसिकता में ग्रस्त उनके अनुयायी आज़ाद हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी को अपने चंगुल से मुक्त नहीं होने देना चाहतेइन्हें प्रेम से नफरत हैये हर तरफ सिर्फ और सिर्फ आतंक का
साम्राज्य स्थापित करना चाहते हैंहर दिन कोई कोई प्रेमी युगल इनके हाथों मौत के घात उतारा जा रहा हैकृष्ण की धरती पर, प्रेम की धरती पर हर दिन प्रेम का क़त्ल हो रहा है, हर तरफ युवाओं का खून बहाया जा रहा है और हिंसा के इस तांडव पर हम सब खामोश हैं, क्यों?
इंडिया न्यूज़ में पिछले दिनों प्रकाशित मेरी इस रिपोर्ट को ज़रूर पढ़िए और जवाब दीजिये के हम कब तक इस बर्बरता के खिलाफ चुप्पी साधे बैठे रहेंगे?

No comments:

Post a Comment