Tuesday, September 13, 2011

पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम सिंह यादव की मौत पर आज भी सवाल खड़े हैं




4 जुलाई 2005 की रात पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम सिंह यादव के बारे में इटावा से खबर आई के उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवोल्वर से खुद को गोली मार लीआनन् फानन उनको इटावा जिला अस्पताल और उसके बाद चन्द घंटों के अन्दर ही आगरा के अस्पातल ले जाया गया .... कुछ ही देर बाद उनकी मौत की घोषणा .... रातोरात उनका POSTMORTUM... सुबह 6 बजे उनका शव इटावा पंहुचा और तभी लोगो की भीड़ के बीच उनके द्वारा लिखे गए कथित SUICIDE नोट की फोटोकोपियाँ बांटी जाना ...... इस आपाधापी ने उनकी मौत को रहस्यमई बना दिया .... उनके छोटे बेटे ने कई सवाल उठाये .... लेकिन मुलायम सिंह यादव सरकार की पुलिस मौत को आत्महत्या ही कहती रही ...... सी बी सी आई डी जांच का नतीजा सिफ़र रहा क्योंकि पुलिस के माल खाने से यादव की मौत से जुडी एक एक चीज़ गायब कर दी गई ..... आखिर क्यों ? किसने गायब किया ? कौन था जो नहीं चाहता था की बलराम सिंह यादव की मौत की असली वजह दुनिया के सामने आये ? जानना चाहते हैं तो ये रिपोर्ट पढ़िए ......

No comments:

Post a Comment