Tuesday, March 8, 2011

महिला दिवस पर महिलाओं के लिए

कितनी खुश है आज औरत जेवरों कपड़ों ले
चलती फिरती लाश जैसे रेशमी कफनों ले
बंदिशों को तोड़ कर ताज़ी हवा में सांस लो
क्यों छुपा रक्खी है अपनी शख्सियत परदों ले
कितनी सदियों तक जिओगी दासता की ज़िन्दगी
कब तलक बिछती रहोगी मर्द के ज़ुल्मों ले
अपनी मंजिल खुद तलाशो अपनी राहें खुद चुनो
एक दिन जाएगी जन्नत तेरे क़दमों ले
क्यों तेरी तकदीर का कातिब ज़माना बन गया
क्यों दबा रक्खा है दुनिया ने तुझे रस्मों ले
जो ड़ी करता है दीवारें तुम्हारी राह में
रौंद डालो उस नियम कानून को क़दमों ले


No comments:

Post a Comment