Saturday, July 17, 2010

क्या दहेज़ देने का जुर्म क़ुबूल है?

दहेज़ लेना और देना दोनों कानून की नज़र में अपराध है तो जो लड़कियां दहेज़ कानून की धारा ४९८-अ का दुरूपयोग करके अपने पति और उसके परिजनों को तंग करने में लगी हैं और अपनी ऍफ़आईआर में ये लिखवाती हैं के उनके पिता ने शादी के वक़्त अपनी हैसियत से बढ़ कर लाखो का दान दहेज़ दिया, उन लड़कियों को अब सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि लड़की द्वारा दहेज़ देने की बात ऍफ़आईआर में लिखित रूप में कबूल करने के बाद दहेज़ कानून की धारा - ३ का इस्तेमाल करके लड़का उसे और उसके परिजनों को जेल का रास्ता दिखा सकता है.

No comments:

Post a Comment